The common man is again shocked on Thursday, because the price of LPG cylinders has been increased once again in the country. Oil companies have increased the prices of domestic LPG cylinders by Rs 25, after which the price of 14.2 kg LPG cylinders without subsidies has increased from Rs 769 to Rs 794. The increased prices have come into effect from 25 February 2021 today.
गुरुवार को आम आदमी को फिर झटका लगा है,वो इसलिए कि क्योंकि देश में एक बार फिर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया है, जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है. बढ़े हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं.
#LPGPriceHike #LPGNewRate